डोईवाला। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताक़त झोंक रहे हैं। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया और लोकसभा के पांचों भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में उत्तराखंड की जनता का ध्यान आकर्षित किया। तो वहीं कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा जल्द उत्तराखंड आ रही है। वहीं डोईवाला में कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत द्वारा जनसंपर्क किया गया। उन्होंने अपने पक्ष में वोट मांगते हुए लोकतंत्र को बचाने और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को कम करने के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार और महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपाईयों को जनहित से कोई लेना-देना नहीं है। कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारती है।