उत्तराखण्डः उत्तरकाशी के गंगोत्री गौमुख ट्रैक पर बहे दो कांवड़िए! एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू, तेज बहाव खड़ी कर रहा मुश्किलें

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवर डरा रहे हैं। हर तरफ बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। उत्तरकाशी के गंगोत्री गौमुख ट्रेक पर दो कांवड़ियों के बहने के बाद अब गौमुख में गए तमाम कांवड़ियों को निकालने का सिलसिला एसडीआरएफ ने शुरू कर दिया है। आज शुक्रवार को एसडीआरएफ की एक टीम उसी जगह पर पहुंची, जहां पर लकड़ी का पुल गुरुवार को पानी के तेज बहाव में बह गया था। वहां फंसे तमाम कांवड़ियों को आज एक-एक करके निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। गंगोत्री और गौमुख के रास्ते पर कई जगहों पर ऐसे स्थान मौजूद हैं, जहां पर पानी का तेज बहाव किसी के लिए भी मुसीबत बन सकता है। बावजूद इसके कांवड़िए ऐसी जगह पर जा रहे हैं। खतरनाक लहरों और बढ़ते पानी के बीच एसडीआरएफ के जवानों ने सभी कावड़ियों को सकुशल निकालने का ऑपरेशन चलाया हुआ है। अब उन दो कांवड़ियों की तलाश की जा रही है, जो गुरुवार 4 जुलाई को पानी के तेज बहाव में बह गए थे।


Spread the love