कोरोना की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव ने की हाईलेवल बैठक! अब इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी होगी ये रिपोर्ट

Spread the love

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव डॉ पीके मिश्रा ने शनिवार को शीर्ष अधिकारियों, विशेषज्ञों के साथ कोविड को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कोविड की स्थिति और कोविड से लड़ने की तैयारी को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कोविड को लेकर प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के पिछले निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की।

कोविड को लेकर मुख्य सचिव को दी गई जानकारी
बैठक के दौरान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय को चीन को औषधीय उत्पादों और उपकरणों के निर्यात की निगरानी करने के लिए कहा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मुख्य सचिव मिश्रा को चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, ब्राजील आदि सहित कुछ देशों में कोविड में वृद्धि के साथ महामारी के विकसित होते वैश्विक परिदृश्य से अवगत कराया गया।

53 विदेशी यात्री कोरोना संक्रमित
बैठक के दौरान बताया गया कि दिसंबर महीने में प्राप्त करीब 500 नमूनों को वर्तमान में देश भर में INSACOG लैब्स द्वारा जीनोम सीक्वेंस किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि रैंडम सैंपलिंग के माध्यम से 53 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अभी तक एकत्र किए गए 5,666 नमूनों में से देश भर के हवाई अड्डों पर 2 प्रतिशत रैंडम नमूने के दौरान कुल 53 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया। यह केवल 0.94% है।

एक जनवरी से आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य
बता दें कि चीन, जापान, सिंगापुर सहित अन्य देशों में तेजी बढ़ते कोरोना मामलों के बीच देश में तैयारी तेज हो गई है। देश में कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। वहीं, सरकार ने एक जनवरी 2023 यानी की रविवार से चीन, जापान, सिंगापुर, हांगकांग से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।

कोविड से निपटने के लिए सरकार तैयार
बता दें कि भविष्य में किसी अनिश्चितता से लड़ने के लिए देश के राज्यों में कोविड मॉक ड्रिल आयोजित किया गया था। इसके साथ ही सरकार कोविड पर नजर बनाई हुई है। सरकार कोविड को लेकर करीब से निगरानी कर रही है।

 


Spread the love