भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF ने पकड़ा पाकिस्तान से आया दरों,अमरिंदर का पंजाब सरकार पर हमला

Spread the love

पंजाब। पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर BSF द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन के पकड़े जाने के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के गृह मंत्री पर हमला बोला है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि- पंजाब के सीएम को पूरे दिन भांगड़ा करने की बजाय अपने गृह मंत्री को सलाह देनी चाहिए कि वो सक्रिय हो जाएं और इंकार वाली मुद्रा से बाहर आएं। मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी के अध्यक्ष से कहना चाहिए कि वो अपने बड़े भाई इमरान खान से कहें कि सीमावर्ती राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करें।
बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर सीमा क्षेत्र में कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक ड्रोन को शुक्रवार रात बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया।बीएसएफ ने बताया कि पकड़ा गया ड्रोन मेड इन चाइना ड्रोन है और इसने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया।
गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से पाकिस्तान ड्रोन की मदद से बॉर्डर क्षेत्र की निगरानी कर भारतीय विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का प्रयास करता रहता है।


Spread the love