जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित प्रीत विहार क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की सनसनीखेज घटना ने कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जमीन विवाद के चलते खेत में जुताई के दौरान अज्ञात हमलावरों ने खुलेआम अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस वारदात में एक मजदूर युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
मृतक की पहचान कार्तिक पुत्र अज्ञात, निवासी बिहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार्तिक कुछ समय पहले रुद्रपुर घूमने आया था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उसने मजदूरी करना शुरू कर दिया। शुक्रवार सुबह वह प्रीत विहार क्षेत्र के एक खेत में ट्रैक्टर से जुताई के काम में जुटा था। इसी दौरान अचानक बाइक सवार हमलावर मौके पर पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से खेतों में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। जमीन मालिक सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जिस जमीन पर जुताई हो रही थी, उसे लेकर पहले से विवाद चल रहा था। कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी, लेकिन किसी को यह अंदेशा नहीं था कि विवाद इतना हिंसक रूप ले लेगा। हमलावरों ने पूरी बेखौफी के साथ घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद घायल कार्तिक और दूसरे युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा,घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन विवादों में खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल होना बेहद चिंताजनक है। उनका आरोप है कि अपराधियों को अब कानून का कोई डर नहीं रह गया है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने एक बार फिर रुद्रपुर में बढ़ते अपराध और पुलिस की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

