मुंबई पोर्ट पर डीआरआई का छापा, 125 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

Spread the love

नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई पोर्ट पर छापा मारते हुए एक कंटेनर से 25 किलो हेरोइन बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 125 करोड़ रुपए कीमत है। वहीं इस मामले में अभी तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई की मुंबई यूनिट ने पोर्ट पर छापेमारी के बाद नवी मुंबई के 62 साल के कारोबारी जयेश सांघवी को गिरफ्तार किया है। सांघवी पर आरोप है कि वे ईरान से मूंगफली के तेल की एक खेप में हेरोइन को छिपाकर मुंबई लाए थे। डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर नवी मुंबई के न्हावा शेवा में ईरान से आए एक कंटेनर को पकड़ा गया और इसकी तलाशी में हेरोइन बरामद हुई। डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि यह कंटेनर वैभव एंटरप्राइजेज के संदीप ठक्कर ने इम्पोर्ट किया था, जिनका मस्जिद बंदर में ऑफिस है। डीआरआई की टीम ने उनसे भी पूछताछ की है। ठक्कर ने डीआरआई को बताया कि सांघवी ने उन्हें अपनी फर्म के IEC पर ईरान से सामान इम्पोर्ट करने के लिए 10,000 रुपए प्रति खेप का ऑफर दिया था। वे 15 साल से सांघवी के साथ कारोबार कर रहे थे, इसलिए उन्होंने उन पर भरोसा किया।


Spread the love