बड़ी खबर:- हाईकमान से अनुमति मिली तो, चन्नी करेंगे केजरीवाल पर मानहानि का दावा

Spread the love

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस करने का ऐलान किया है।मुख्यमंत्री चन्नी ने इसके लिए पार्टी आलाकमान से मंजूरी मांगी है। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि आलाकमान से अनुमति मिलते ही वो अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस दायर करेंगे। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हर बात की कोई मर्यादा होती है और अरविंद केजरीवाल कई बार मर्यादा पार कर चुके हैं और कई नेताओं से माफी भी मांग चुके हैं।
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि केजरीवाल पहले भी काले अंग्रेज वाले बयान में गलत शब्दो का प्रयोग कर चुके हैं। चन्नी ने कहा कि ईडी की ओर से पकड़े गए पैसे से उनका कोई लेना-देना नहीं है, जबकि केजरीवाल उनकी फोटो पैसों के साथ लगाकर उन्हें बेईमान बता रहे हैं,यदि ऐसा होता है तो जब केजरीवाल का भतीजा 130 करोड़ रुपये के साथ पकड़ा गया था तो केजरीवाल ने उसके साथ अपनी फोटो लगाकर खुद को बेईमान क्यों नहीं बताया।


Spread the love