केशव प्रसाद मौर्य ने फिर बढ़ाई हलचल,जानें क्या बोले यूपी के उपमुख्यमंत्री

Spread the love

उत्तर-प्रदेश। अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी जैसे बयानों से उत्तर प्रदेश के राजनीति में हलचल पैदा करने वाले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक और हलचल पैदा करने वाला बयान दिया है।केशव मौर्य ने शुक्रवार को प्रयागराज में व्यापारियों के सम्मेलन में कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले लुंगी छाप गुंडे घूमते थे। जालीदार टोपी लगाए बंदूक-गोली लिये व्यापारियों को डराने का काम करते थे। आपकी जमीनों पर कब्जा करने के बाद कब्जे की शिकायत करने भी नहीं देते थे। ऐसे लोगों से भाजपा ने निजात दिलाई है। आने वाले चुनाव में यह सब कुछ याद रखना है।
व्यापारी सम्मेलन में यूपी के उपमुख्यमंत्री ने केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज का सिविल लाइंस इलाका पहले शांतिपूर्ण माना जाता था। समाजवादी पार्टी की सरकार में उसे भी अशांत करने की कोशिश की गई। समाजवादी पार्टी के गुंडे गाड़ियां लेकर हथियारों के साथ घूमते थे। जब से भाजपा की सरकार बनी है, ये गुंडे दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था इसलिए बदली, क्योंकि आपने कमल का फूल खिलाने का काम किया है। केशव ने कहा कि सपा में केवल गुंडे माफिया ही भरे हैं। अगर माफिया-गुंडों को निकाल दें तो सपा बचेगी क्या ?
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों,नौजवानों सभी के लिए काम कर रही है। लेकिन हम सुरक्षित ही नहीं रहेंगे तो हमारे प्रदेश का भविष्य सुरक्षित कैसे रहेगा।


Spread the love