सामान्य ज्ञान:- जानिए क्या कहता है आज का इतिहास,क्यो है आज का दिन खास

Spread the love

1759 – लंदन स्थित मोंटेगुवे हाउस में ब्रिटिश संग्रहालय की स्थापना हुई।
1784 – एशियेटिक सोसायटी आॅफ बंगाल की स्थापना।
1918 – यशवंत अग्रवाडेकर गोमांतक दल के बहुत उग्र क्रांतिकारी थे।
1934 – बिहार में जबरदस्त भूकंप से करीब 20 हजार लोगों की मौत।
1947- ब्लैकडेलिया की हत्या कर दी गई।
1949 – के एम करियप्पा भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ बने। तब से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
2010 – तीन घंटे से भी अधिक की अवधि वाला शताब्दी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगा। भारत में यह 11 बजकर 06 मिनट पर शुरू होकर 3 बजकर पांच मिनट पर खत्म हुआ।
2010 – चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्व सैनिक पद्मा चोलिंग को क्षेत्रीय संसद द्वारा इस शुक्रवार को तिब्बत का गवर्नर चुना गया।


Spread the love