चंपावतः गाड़ी में लिफ्ट देकर ग्रामीण को लूटने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे! दो आरोपी अब भी फरार

Spread the love

चंपावत। मुडियानी (चम्पावत) में एक व्यक्ति से मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीओ वंदना वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चंपावत क्षेत्र के लक्ष्मी दत्त भट्ट द्वारा पुलिस को बताया गया कि विगत 5 सितंबर को जब वह चंपावत से वापस अपने घर को जा रहा था तो उन्होंने एक लाल रंग की गाड़ी में लिफ्ट ली। जब वाहन मुड़ियानी पहुंचा तो उन्होंने वाहन चालक से गाड़ी रोकने को कहा। पर वाहन चालक ने गाड़ी न रोककर उसको जबरदस्ती आगे ले जाकर वाहन चालक व दो अन्य व्यक्तियों द्वारा उससे मारपीट की गई तथा 13 हज़ार रुपए व अन्य सामान छीन लिया गया। सीओ वंदना वर्मा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चंपावत के निर्देश पर चंपावत कोतवाली में धारा 309 बीएनएस पंजीकृत किया गया। बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके06डब्ल्यू-8185 का घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया। कहा कि इसके बाद 15 सितम्बर को वाहन की लोकेशन टनकपुर क्षेत्र में मिली। जिसपर पुलिस टीम द्वारा वाहन स्वामी रामकिशोर पुत्र माखनलाल गंगवार, निवासी मुड़ियातोली, नवाबगंज, बरेली से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 5 सितंबर को उसने अपने दो अन्य साथियों सोनू गंगवार व साजन गंगवार के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। सीओ ने आरोपी रामकिशोर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। टीम में कोतवाल प्रताप सिंह नेगी, एसआई राजेश मिश्रा, एसआई ललित पाण्डेय, राधिका भण्डारी, एएसआई प्रदीप जोशी, कांस्टेबल किशोर सिंह, पंकज पाण्डेय शामिल रहे।


Spread the love