सामान्य ज्ञान:-जानिए क्या कहता है आज का इतिहास,क्या हुआ आज के दिन खास

Spread the love

1804: हैती ने फ्रांस से अपनी आजादी का ऐलान किया।
1862: भारतीय दंड संहिता और अपराध प्रक्रिया संहिता को लागू किया गया।इसे 6 अक्तूबर 1860 को मंजूरी दी गई थी।
1880: मनी आर्डर प्रणाली की शुरूआत।
1925: अमेरिका के टेलीफोन और टेलीग्राफ की शोध शाखा के रूप में ‘बेल लेबोरेटरीज’ की स्थापना।
1948: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की शिकायत की कि वह कश्मीर घाटी में हमलावरों को भेज रहा है।
1984: छोटे से संपन्न एशियाई देश ब्रुनेई ने ब्रिटेन से आजादी का ऐलान किया।


Spread the love