केदारनाथ में पीएम मोदीः गर्भगृह में की पूजा अर्चना, आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Spread the love

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केदारनाथ धाम यात्रा पर हैं। आज सुबह वह तय कार्यक्रमानुसार यहां पहुंचे और गर्भगृह में करीब 15 मिनट तक पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की वहीं वह आदि गुरु शंकराचार्य के हाल ही में बने समाधि स्थल पर पहुंचे। इसके बाद वह शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बता दें कि ये प्रतिमा 12 फुट लंबी और 35 टन वजनी है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इसके बाद ‘जय बाबा केदार’ के उद्घोष के साथ पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सभी मठों, सभी 12 ज्योतिर्लिंगों, अनेक शिवालयों, शक्तिधामों पर पूज्य गुरुजन, साधु-संत और अनेक श्रद्धालु भी देश के कोने में आज केदारनाथ की इस पवित्र भूमि के साथ, इस पवित्र माहौल के साथ सशरीर नहीं, लेकिन आत्मिक रूप से वर्चुअल रूप से वे हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। आप सभी आदि शंकराचार्य की समाधि की पुनः स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। यह भारत की आध्यात्मिक समद्धि और विरासत का अलौकिक दृश्य है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाघांबर वस्त्र चढ़ाए। यहां उन्होंने षोडशो पूजन किया। दूध, दही, मधु आदि चीजों से बाबा केदार की पूजा की गई।


Spread the love