उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के मोरी तहसील अंतर्गत ग्राम सौड़ में देर रात एक बड़ा अग्निकाण्ड हो गया। यहां लकड़ी के एक आवासीय मकान में अचान आग धधक गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में घर में रखा सारा दैनिक जरूरत का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि अग्निकांड में कोई जन व पशुहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम करीब आठ बजे भागीराम पुत्र पूर्णचंद के लकड़ी से बने मकान की रसोई से आग की लपटें व धुआं उठता दिखा। जिसने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घर के सदस्यों ने भागकर जान बचाई। गोवंश को भी किसी तरह बचाया गया। सूचना पर मोरी से अग्निशमन टीम मौके के लिए रवाना हुई। तब तक ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे। स्थानीय डॉ.श्याम लाल नौटियाल ने सिलेंडर में रिसाव को आग लगने का कारण बताया है।