सलमान खुर्शीद फिर विवादों के घेरे में,अपनी किताब के जरिये फिर खड़ा किया विवाद

Spread the love

भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद विवादित बयान देने के लिए जाने जाते है।अब सलमान खुर्शीद अपनी किताब के कारण फिर से विवादों के घेरे में आ गए है।
मालूम हो कि सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोकोहराम जैसे संगठनों से की है।इसके बाद सलमान खुर्शीद और उनकी किताब पर विवाद उठ गया है और खुर्शीद पर केस भी दर्ज हो गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में ‘द सैफ्रन स्काई’ नाम के एक चैप्टर में टिप्पणी की है कि वर्तमान दौर में हिंदुत्व का राजनीतिक रुप, साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू परंपरा को किनारे लगा रहा है।
दिल्ली के एक वकील विवेक गर्ग में कहा कि अपनी किताब के जरिये सलमान खुर्शीद ने हिंदुओ की भावनाओ का अपमान किया है और दिल्ली पुलिस आयुक्त से सलमान खुर्शीद के खिलाफ केस दर्ज करने का अनुरोध किया है।

खुर्शीद के बयान पर भाजपा हमलावर
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने सलमान खुर्शीद की आलोचना करते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद समाज को बांटने का काम करते है और वे भारत की सभ्यता संस्कृति से परिचित नही हैं,यदि वे भारत की सभ्यता संस्कृति से परिचित होते तो इस तरह की बातें नही करते।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि हम सलमान खुर्शीद जैसे नेता से अच्छे काम की उम्मीद नही कर सकते क्योंकि उनकी पार्टी ने वोट पाने के लिए भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सलमान खुर्शीद के बयान को कांग्रेस पार्टी की सोच बताया और कहा कि सलमान खुर्शीद जैसे नेता आईएसआईएस जैसे संगठनों को हिंदूवादी संगठनों के सामने रखकर आतंकी संगठनों को वैध बनाने में लगे हैं।


Spread the love