आतंकियों ने किया पुलिस पर हमला,2जवान शहीद 12 घायल

Spread the love

श्रीनगर। संसद पर हमले की बीसवीं बरसी पर श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस बल पर बड़ा हमला कर दिया है। श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में आतंकियों ने सोमवार की शाम पुलिस की बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस के 2 जवान एएसआई गुलाम हुसैन, कॉन्स्टेबल शफीक अली शहीद हो गए।घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीरी टाइगर्स ने ली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 6:00 बजे जेवन इलाके में जब जम्मू कश्मीर पुलिस की 9वीं बटालियन के जवान आर्म्ड पुलिस काम्प्लेक्स के करीब पहुंचे तो पहले से घात लगाए दो-तीन आतंकियों ने बस पर दोनों ओर से फायरिंग शुरू कर दी। जवानों के मोर्चा संभालने तक आतंकी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो ग।हमले के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले का पूरा ब्यौरा तलब किया है और हमले में शहीद परिवारों के प्रति सांत्वना जाहिर की है।


Spread the love