ब्रेकिंग:-हरक सिंह रावत का मंत्री पद से इस्तीफा,क्या फिर उत्तराखण्ड की राजनीति में आएगा भूचाल

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि आज हुई कैबिनेट की बैठक में हरक सिंह रावत कुछ मुद्दों पर सहमत नहीं थे जिसके बाद उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है।अभी हरीश रावत के ट्वीट बम का मामला शांत हुआ ही था कि हरक सिंह रावत ने एक बार फिर से राजनीतिक पंडितों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दोबारा कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं।

मालूम हो कि हरीश रावत लगातार हरक सिंह रावत को कांग्रेस में वापस लेने का विरोध करते रहे हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापस कर रहे हैं?और यदि हां तो क्या हरीश रावत उनकी वापसी को सहन कर पाएंगे?वैसे ही इन दिनों हरीश रावत पार्टी से कुछ नाराज चल रहे और आज ही दिल्ली में आलाकमान ने हरीश रावत को संतुष्ट कर पार्टी को टूट से बचाया था और यदि अब हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापास आते है तो इसे प्रीतम गुट की जीत और हरीश रावत की हार ही माना जायेगा।


Spread the love