ब्रेकिंग:-जॉइंट सर्वे कराकर शीघ्र किया जाएगा परिसम्पत्तियों को बंटवारा

Spread the love

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री का उत्तर प्रदेश दौरा सफल होता दिखाई दे रहा है।अपने उत्तर प्रदेश के दौरे पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परिसम्पत्तियों के मामले में चर्चा कर शीघ्रातिशीघ्र परिसम्पत्तियों के विवाद को निपटाने के प्रयास करने की बात की।
योगी आदित्यनाथ ने भी मामले की गम्भीरता समझते हुए पुराने विवाद को शीघ्रातिशीघ्र निपटाने की सहमति प्रदान करी और कहा कि जल्द ही दोनो राज्यो की टीम बनाकर एक संयुक्त सर्वे कराया जाएगा और विवाद का निपटारा कर लिया जाएगा,जिसके बाद उत्तर प्रदेश के काम की सारी भूमि जिसमे लगभग 1700 मकान भी है उत्तर प्रदेश को दे दी जाएगी,साथ ही उत्तराखण्ड के 2 पुलों किच्छा व बनबसा का पुनर्निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपये देगी,इसके अतिरिक्त कई अन्य परिसम्पत्तियों के विवाद को भी निपटाया जाएगा।


Spread the love