उत्तराखंड में तबाही का मंजर: कपकोट में तेज बारिश! गधेरा उफान पर,दुकानों में घुसा मलबा

Spread the love

उत्तराखंड में सोमवार दोपहर बाद कपकोट के कई इलाकों में करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश के दौरान भगेड़ी गधेरा उफान पर आ गया। गधेरे के उफान पर आने से मुनार के चार दुकानों में मलबा घुस गया। सोमवार दोपहर बाद कपकोट के मुनार, सौंग, सूपी, तलाई क्षेत्र में काफी तेज बारिश हुई। बारिश से मुनार के पास बहने वाला भगेड़ी गधेरा उफान पर आ गया। अचानक हुई बारिश से गधेरा उफान पर आने से स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। गधेरा उफान पर आने से मुनार में सड़क मलबे से पट गई। सड़क पर हर तरफ मलबा, पत्थर पट गए। मलबा मुनार बाजार में दयाल सिंह, हीरा सिंह, प्रताप सिंह, दिनेश सिंह की दुकान में घुस गया। मलबे से पटी मुनार सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। कई वाहन सड़क पर फंस गए। मलबे से पटी सड़क पर पैदल आवाजाही में भी दिक्कत आ रही है। व्यापारियों और लोगों ने स्वयं मलबा हटाना शुरू कर दिया है। जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के अन्य हिस्सों में सोमवार को बारिश नहीं हुई। बारिश के बाद कपकोट क्षेत्र में भी आसमान खुल गया था।


Spread the love