ड्रग्स पार्टीः 29 तक नहीं हुई जमानत तो बादशाह के शहजादे कबतक रहना पड़ेगा जेल में, क्या होगा कल? बेल या फिर जेल!

Spread the love

नई दिल्ली। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में जेल के अंदर बंद आर्यन खान की जमानत याचिका पर कल बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सूत्रों की मानें तो अगर हाईकोर्ट 29 अक्टूबर तक जमानत पर कोई फैसला नहीं देता तो आर्यन खान को 15 नवम्बर तक जेल में ही रहना पड़ सकता है। बता दें कि बीते 20 अक्टूबर को एनडीपीएस कोर्ट से आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने के बाद इसी दिन हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। अब हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए कल की तारीख तय की है। गौरतलब है कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी ने मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में वह अब सलाखों के पीछे हैं। लगातार उनकी जमानत याचिका खारिज हो रही है। वहीं इस मामले में बीते दिनों एनसीबी ने अनन्या पाण्डे से भी पूछताछ की थी। यही नहीं एनसीबी ने अनन्या को देर से आने पर फटकार भी लगाई थी। उधर इस मामले में सियासत भी लगातार गरमाती जा रही है। विरोधी पार्टियां इसे भाजपा की साजिश बता रहे हैं, जबकि भाजपा इस मामले में चुप्पी साधे है। वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो एनसीबी एक जांच एजेंसी हैं और जांच एजेंसी अपना काम कर रही है इसमें राजनीति का सवाल ही नहीं होता।


Spread the love